नगरपालिका स्तर पर पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित करने की मांग
हनुमानगढ। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री अशोक बैरवा एवं निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की क्रियान्विति की मांग की है। जिलाध्यक्ष अनिल जांदू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट भाषण में राज्य में जिलास्तर पर पत्रकार आवास योजना शुरू करने की बात कही थी। इस योजना में पत्रकारों को आरक्षित दर की पच्चास प्रतिशत पर भूखण्ड आवंटित किए जाने थे। योजना के प्रथम चरण में पिंकसिटी प्रेस इन्क्लेव के तहत जयपुर में भूखण्ड आवंटित कर दिए गए हैं जबकि जिला मुख्यालयों व नगर परिषद् / पालिका स्तर पर योजना अभी तक लागू नहीं हो पाई है। इसके अलावा राज्य के समाचार पत्रों की विज्ञापन दर बढाने की घोषणा की गई थी, वहीं सभी छोटे समाचार पत्रों को वर्ष में कम से कम बारह सौ सेमी. के विज्ञापन जारी करने की घोषणा की गई थी, जो अभी तक पूर्ण रूप से क्रियान्वित नहीं की गई है। पत्रकार संघ ने पत्रकार हितों को लेकर की गई इन घोषणाओं को तुरन्त प्रभाव से लागू करने की मांग की है। जांदू ने बताया कि गत 31 दिसम्बर को भादरा मे आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समिति के अधिवेशन में आए सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के पूर्व निदेशक डॉ. अमर सिंह राठौड से भी नगरपालिका स्तर पर पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित करने की मांग की गई थी।
No comments:
Post a Comment