news

अपनी बात bhadas4media तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पर एसएमएस करें . चाहें तो bhadas2media@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. भ्रष्टाचार, समाचार, मीडिया में आवाजाही, हलचल, उठापटक, गतिविधि, पुरस्कार, सम्मान आदि की सूचनाओं का स्वागत है. किसी प्रकाशित खबर में खंडन-मंडन के लिए भी आप अपनी राय भेज सकते हैं. -

Sunday, August 28, 2011

‘‘आइसना’’ पत्रकारिता सम्मान के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित

‘‘आइसना’’ पत्रकारिता सम्मान के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित


आइसना का प्रांतीय सम्मेलन 11 सितंबर २011 को भोपाल में

भोपाल। आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) का प्रांतीय सम्मेलन ‘‘संघर्ष 2011’’ एवं ‘‘राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह’’ 11 सितंबर 2011 को रवीन्द्र भवन को प्रात: 11 बजे भोपाल में आयोजित किया गया है। ‘‘आइसना’’ पत्रकारिता सम्मान हेतु पाँच राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, ग्यारह राज्य पत्रकारिता सम्मान एवं आठ विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं। प्रविष्टियां 29 अगस्त से 05 सितम्बर 2011 के बीच भेजी जा सकती है। सम्मान में स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।

सम्मान का आधार भ्रष्टाचार एवं पत्रकारिता क्षेत्र में की गई उपलब्धियां रखी गई है। ऐसी रिपोट्र्स/अभियानों की प्रविष्टियां विशिष्ट सम्मान की श्रेणी में शामिल होंगी जिसमें पत्रकारों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी रूप से निर्णायक जंग छेड़ी हो।
‘‘संघर्ष 2011’’ के सम्मान के लिए प्रविष्टियां 05 सितम्बर 2011 तक ई -मेल aisnampindia@gmail.com, timesofcrime@gmail.com पर या आइसना, महासचिव कार्यालय में 23/ टी-7, प्रेस काम्प्लेक्स, भोपाल में प्रेषित की जा सकती हैं। सम्मान और प्रविष्टियों सम्बन्धित विस्तृत जानकारी www।aisnaindia.blogspot.com, www.tocnewsindia.blogspot.com पर उपलब्ध हैं। संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नं. 098932 21036, 83057 03436 पर संपर्क कर सकते है। आइसना के प्रांतीय महासचिव विनय जी. डेविड एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश दीक्षित ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि स्थानीय रविन्द्र भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के चयनित पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।
इस प्रादेशिक कार्यक्रम में म.प्र. के महामहीम राज्यपाल रामनरेश यादव, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष म. प्र. विधानसभा, सहित गणमान्य नागरिक को आमंत्रित किया गया है।

- : महासचिव कार्यालय : -
आइसना, 23/टी-7, गोयल निकेत, प्रेस काम्पलेक्स, जोन-1, एम.पी.नगर, भोपाल (म.प्र.) ४६२०११
फोन नं. 0755 - 4078525
मोबाइल- 98932 21036, 83057 03436